महिलाओं के इस एक बीमारी से ज्यादा झड़ते हैं बाल | ज्यादा बाल झड़ने का कारण | Boldsky

2023-04-04 394

बाल झड़ने की समस्या से महिलाएं और पुरुष दोनों ही समान रूप से परेशान होते हैं. ऐसा नहीं है कि महिलाओं के बाल अधिक झड़ते हैं या पुरुषों के. क्योंकि ये स्थिति हर व्यक्ति की बॉडी, हेल्थ और जीन्स से संबंधित होती है. लेकिन आज के समय में महिलाओं और पुरुषों की लाइफ में कुछ ऐसे खास कारण बहुत बड़े स्तर पर देखने को मिल रहे हैं, जो इनके बालों की सेहत को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं. महिलाओं में होने वाली ऐसी ही एक बीमारी के बारे में बात करेंगे जिससे ज्यादा बाल झड़ते है.

Both women and men are equally troubled by the problem of hair fall. It is not that women have more hair fall or men. Because this situation is related to every person's body, health and genes. But in today's time, some such special reasons are being seen on a very large scale in the lives of women and men, which directly affect the health of their hair. We will talk about one such disease occurring in women due to which more hair falls.

#HairFall #PCOD #PCOS

Videos similaires